नीमच। सिंधी समाज की संस्था "सिंधी सोश्यल ग्रुप नीमच" द्वारा विगत दिनों अहमदाबाद के सिंधी समाज में हुई आकस्मिक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में सिंधी समाज के दिवंगत सातों युवाओं के प्रति शोक संवेदना रखते हुए, स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर दिनांक- 27 सितंबर, शुक्रवार शाम 7.30 बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखने के उपरांत मोमबत्ती प्रज्वलित कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी ने श्रद्धांजलि देते हुए दुर्घटना को समाज व शोकाकुल परिवारों के लिए अविस्मरणीय एवं कभी भी पूरी नहीं की जाने वाली दु:खद क्षति बताया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधी सोश्यल ग्रुप (महिला/पुरुष) के सम्पूर्ण पदाधिकारि, सदस्यों सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला, पुरुष एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
सिंधी सोश्यल ग्रुप द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न अहमदाबाद सड़क दुर्घटना में दिवंगत सिंधी समाज के युवाओं को मोमबत्ती प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि
September 28, 2024
0