नीमच। बघाना पठारी स्तिथ भैरव मंदिर एक अतिप्राचीन मंदिर है जिसे लोधा राजपूत समाजजनों द्वारा स्थापित किया था जिसमे भैरव जी की प्रतिमा स्थापित है। जिससे लोगो की अनेकानेक मन्नत पूर्ण होती है। जहा आज लोधा समाज द्वारा बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें सर्व सम्मति से हाल की छत डलवाने , जल व्यवस्था दुरुस्त करे जाने , पौधारोपण करने एवं रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा को नपा के माध्यम से शीघ्र स्थापित किए जाने जैसे कई समाजहित के कार्यों पर चर्चा की गई। समाजजन की उपस्थिति में मंदिर स्तिथ दान पात्र को खोला गया जिसमें से भक्तो द्वारा अर्पित 18720 रुपए की नगद राशि एवं चांदी के 2 बकरे भी प्राप्त हुए जिसे मंदिर प्रांगण में चल रहे विकास कार्यों हेतु उपयोग किया जाएगा । इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राधेश्याम लोधा, सचिव आनंद लोधा, कोषाध्यक्ष भगवान दास लोधा, नवल लोधा, देवेंद्र लोधा, श्याम लाल लोधा, पुरण लोधा, राजू मामा, लालाराम लोधा मुन्ना चौधरी राजेश लोधा,बल्लू लोधा,गोविंद चौधरी ,जितेन्द्र चौधरी तुलसीराम लोधा , पप्पू लोधा ,बंटी लोधा झांसी, रोहित लोधा, रवि लोधा , जयेश लोधा, कल्पेश लोधा, कला चौधरी, कमल लोधा,पुन्नू लोधा आदि रहे उपस्थित। उक्त जानकारी आनंद लोधा ने दी।
भैरव मंदिर की दान पेटी से निकली 18720 की राशि, 2 चांदी के बकरे भी निकले समाजजनो की बैठक संपन्न
September 29, 20241 minute read
0