नीमच, खण्डेलवाल वैश्य समाज के नवीन सत्र की शुरुआत आज अक्षया तृतीया के अवसर पर पक्षियों के लिए जल पात्र सकोरे वितरण व गायों को हरा चारा व तर ककड़ी खिलाकर की गई। इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
खण्डेलवाल समाज के प्रवक्ता व संगठन महामंत्री विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि समाज की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती उमादेवी स्व. नंदकिशोर खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य एवं वीणा गोपाल खण्डेलवाल, भगवानदास खण्डेलवाल व ब्रजेश खण्डेलवाल के विशेष उपस्थिति में स्व. श्रीमती घीसी बाई स्व. श्री कृष्ण खण्डेलवाल की पुण्य स्मृति में खंडेलवाल (दुसाद) परिवार के सहयोग से गोदाम बालाजी गौशाला पर गायों को हरा चारा व तर ककड़ी खिलाई गई एवं 101 पक्षी दाना पानी पात्र (मिट्टी के बर्तनों) का वितरण भी किया गया।
इसी के साथ आगामी 13 मई को लोकतंत्र के महापर्व में समाज के सभी परिवार जन द्वारा शत प्रतिशत निष्पक्ष व निर्भीक होकर राष्ट्र हित मे मतदान करने एवं अन्य लोगों को इस हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम की शुरूआत बालाजी महाराज की पूजा अर्चना एवं आराध्यदेव सन्त सुन्दरदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष मधुसुदन खण्डेलवाल ने देते हुवे अक्षय तृतीया के महत्व पर प्रकाश डाला और आज के दिन से कार्यकाल की विधिवत शुरुआत करने की बात कही। कार्यक्रम का आभार सचिव राजेश लाभी द्वारा व्यक्त करते हुवे कहा कि कार्यकारिणी व स्वजातीय बंधुओं का सहयोग आगामी आयोजन में भी भरपूर मिलता रहे।
शत प्रतिशत मतदान की शपथ प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल द्वारा दिलाई गई। उन्होंने निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने व राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी जताते हुवे सभी को मतदान अवश्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश दुसाद, निवर्तमान अध्यक्ष वरुण दुसाद, मुकेश कूलवाल, सन्तोष कूलवाल, रमेश दुसाद, प्रदीप घीया, सन्तोष पाटोदिया, दिनेश दुसाद, सुरेश दुसाद, अतुल लाभी, सुनील दुसाद, राकेश लाभी, गणेश कूलवाल, अनिल दुसाद, शिव गुप्ता, केतन दुसाद, हेमन्त, सुनील, मनोज दुसाद, मयंक दुसाद, मनोज कूलवाल, लव कूलवाल, अल्पेश घीया, सहर्ष लाभी, मास्टर वायु दुसाद, पार्वती दुसाद, सरला कूलवाल, ललिता घीया, मंजू पाटोदिया, लीला, अलका, ज्योति, कीर्ति, मोना, चेतना प्रिया, श्रीमती गुप्ता आदि महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल सोनू द्वारा किया गया