नीमच। ग्राम मालखेड़ा में करने वाले श्याम कराने वाले श्याम मित्र मंडल के सानिध्य में शिवम धाकड़ और रोहित धाकड़ सहित समस्त ग्रामवासियों के नेतृत्व में भव्य श्याम दरबार सजाया गया है। आज 5 अप्रैल शुक्रवार शाम 8 बजे बाबा खाटू श्याम की संगीतमय भजन संख्या का अयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विशाल भजन संध्या और विशाल प्रसादी का आयोजन उल्लास किया जायेगा। धर्मप्रेमी जनता से अनुग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेंवे।
ग्राम मालखेड़ा में आयोजित होने वाली बाबा खाटू श्याम भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक महेश परमान जयपुर एवं कनिका ग्रोवर मनासा अपनी मधुरलहरी से बाबा खाटू श्याम के भजनो की प्रस्तुतियां देगी। भव्य भजन संध्या में हजारो से अधिक धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओ की उपस्थित का अनुमान है।
बता दे कि भजन गायक महेश परमान एवं कनिका ग्रोवर विख्यात नाम है। बाबा खाटू की कृपा से मालखेड़ा में प्रथम वर्ष भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आस —पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रो में उल्लास का माहोल है। अल सुबह से ही बाबा खाटू श्याम के सजे भव्य दरबार में धर्मप्रेमीयों का तांतां लगने का अनुमान है।