नीमच, सिंगोली के वार्ड क्रं. 8 स्थित अंजुमन मदरसे में रहने वाले मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज इलियास के 8 वर्षीय पुत्र असलम को बाजार जाते समय, पूर्व नपाध्यक्ष सुनिता मेहता के निवास के यहां पागल श्वान ने हाथ पर काट लिया, जिससे उस मासूम बालक की हथेली बुरी तरह जख्मी हो गई। बालक को सिंगोली चिकित्सालय ले जाया गया जहां से नीमच रेफर किया गया।
8 वर्षीय बालक को श्वान ने काटा, सिंगोली से नीमच रैफर
April 01, 2024
0