नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभडिया व मालखेड़ा फंटे के बीच मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना में एक बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं एक वृद्ध महिला की उदयपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। सिटी पुलिस के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले थाना भदेसर के गांव चापाखेड़ी का परिवार इको कार में सवार होकर मंदसौर जिले के पिपल्यामण्डी के पास गांव आम्बा में एक मौसर के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। तभी सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभड़िया से मालखेड़ा फंटे के बीच इको कार की स्टेयरिंग फैल हो गई और कार सड़क किनारे खाई में उतरकर पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। हादसे में सोनू पिता रूपलाल भील उम्र 13 वर्ष निर्वासी चापाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं उदयपुर जाते वक्त वृद्ध महिला हगलीबाई पति सौराम उम्र 65 वर्ष जाति भील निवासी चापाखेड़ी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त घटना में चापाखेड़ी के दिव्या पिता गोपाल उम्र 13 वर्ष जाति भील, धनराज पिता नारायण उम्र 40 वर्ष जाति भील, गंगाबाई पति नानूराम उम्र 55 वर्ष जाति भील, लक्ष्मण पिता रूपाजी उम्र 60 वर्ष जाति भील, प्यारचंद पिता नाथूभील उम्र 40 वर्ष घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौसर के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहा था परिवार कार की स्टैयरिंग फैल होने के कारण एक बच्चा और वृद्ध की मौत, पांच लोग घायल
December 05, 2023
0