नीमच । वाल्मिकी समाज नीमच के पटेल के रूप में पहली बार समाज के वरिष्ठ सुरेशचंद्र टांक आज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। जिसको लेकर श्री वाल्मिकी पंचायत, नीमच द्वारा आज शहर के गांधी वाटिका के पास स्थित वात्सल्य भवन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। कार्यक्रम की शुरूआत महर्षि वाल्मिकी जी और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्जवलित कर के की जाएगी । जिसमें दोपहर 12.15 बजे सुरेशचंद्र टांक को पटेल पद की साख की पगड़ी समाज के चौधरी व अन्य वरिष्ठजनों के द्वारा पहनाई जाएगी। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें वाल्मिकी समाज की युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा । जिसके बाद दोपहर 01 बजे से पटेलाई भोज आरंभ होगा,जिसका भी सभी समाजजन हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम में समाज के नवनियुक्त पटेल सुरेशचंद्र टांक सहित अन्य समाज के वरिष्ठजन भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। उक्त जानकारी लक्की वाल्मिकी द्वारा दी गई हैं।
सुरेशचंद्र टांक होंगे वाल्मिकी समाज नीमच के पटेल–श्री वाल्मिकी पंचायत द्वारा पटेल पद की पगड़ी और सम्मान का कार्यक्रम आज
December 10, 2023
0