नीमच मनासा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रायसिंहपुरा से देवरी खवासा, लोड़किया, महागढ़ होकर अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए घाटी वाले बालाजी मंदिर
के सामने आम रोड देवरी खवासा पर नाकाबंदी कर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 44 एमटी 3994 एचएफ डीलक्स के चालक आरोपी जितेन्द्रसिंह पिता लालसिंह सौंधिया, राजपूत, उम्र 31 वर्ष, निवासी रायसिंहपुरा को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 600 ग्राम जप्त की गई, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है, साथ ही आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है।