रतलाम (राहुल बैरागी)
रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम आम्बा में फाइटर्स क्लब आम्बा के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री भरत बैरागी स्थानीय राजपरिवार के नरेंद्रसिंह राठौर "बिचला बना" इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल पाटीदार " साईराम", हरीश पाटीदार, हिंदूवादी नेता अनिल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, पूर्व उपसरपंच शंकरलाल चरपोटा विशेष रूप से उपस्थित थे ! आतिथ्य में संपन्न हुआ ! कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजन समिति के कृष्णा पाटीदार, कपिल जायसवाल, पवन कुमावत, मनीष धनगर, जतिन बैरागी, आयुष पांचाल, जीतू मईडा, पवन डामोर, आयुष पाटीदार द्वारा अतिथिगणों का पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया ! प्रतियोगिता का फाइनल मैच धामनोद इलेवन एवं धामेड़ी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें धामनोद इलेवन की टीम विजेता रही ! धामनोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए जवाब में धामेड़ी की टीम सिर्फ 78 रन ही बना सकी !
विजेता टीम धामनोद इलेवन को 25555 नगद राशि तथा विजेता ट्राफी एवं उपविजेता धामेड़ी क्लब को 15555 नगद राशि के साथ उपविजेता की ट्राफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई ! मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए धामनोद इलेवन के गोलू को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ! रात्रिकालीन टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए अतिथियों द्वारा फाइटर्स क्लब के खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति की सराहना करते हुए बधाई दी ! ई क्वीन सेरामिक रतलाम के नारायण गहलोत एवं धर्मेंद्र पाटीदार के द्वारा विजेता - उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कीट प्रदान की गई !
मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री भरत बैरागी ने विजेता टीम को उद्बोधन ने बताया कि यह क्रिकेट एक ऐसा मैच है जिसमें जाति धर्म नहीं देखा जाता इसमें सभी वर्ग के होते हैं इस मैच में हार जीत तो होती रहती है हमें एक दूसरे से द्वेष भावना से नहीं देखना चाहिए मैच होने के बाद सभी को एकता के रुप में सम्मिलित हो जाना चाहिए मैं यही समझा दूंगा एक ऐसा मैच है जो सभी वर्ग एक साथ मिलकर इस मैच को खेलते हैं इतना कहकर सभी साथियों को जय श्री राम के नारे लगवाए संगठन में ही शक्ति है ।