नीमच - राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ की एक मीटिंग बाल मंदिर स्कूल जावद में संपन्न हुई जिसमें राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक प्रताप करोसिया (केबिनेट मंत्री दर्जा) मध्यप्रदेश शासन की अनुशंसा व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरे एवं प्रदेश महामंत्री मनोज सिरसिया (प्रबंध समिति) ओर जिला सलाहकार व राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी चंद्रशेखर जायसवार की सहमति पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले ने मुकेश कुमार राडोदिया(पटेल) लाल बहादुर शास्त्री मार्ग जावद को जावद तहसील अध्यक्ष व रवि परोचा को तहसील उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया साथ ही बैठक में जिला अध्यक्ष रोहित नरवले ने बताया कि माननीय प्रताप करोसिया जी की बैठक दिनांक 7 अगस्त 2024 को हुई बैठक में सफाई कर्मचारियों के महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर मोहर लग चुकी है जल्द ही माननीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में समस्त आदेश शासन द्वारा जारी कराकर विनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण ओर विनियमिती करण वाले कर्मचारियों को अनूकंपा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो को पात्रता अनुसार विनियमित किया जाएगा ओर अनुकंपा में सरलियकरण ऐसे अनेको सौगात सफाई कर्मचारियों को जल्द ही मिलेंगी !
इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, जिला सलाहकार चंद्रशेखर जायसवार, दुर्गा शंकर दंशाणा पार्षद वार्ड नं 8 नीमच, समाज सेवी शंसाक सार्स, तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार राडोदिया, उपाध्यक्ष रवि परोचा, अनिल राडोदिया,शानु गाड़ोदिया, संजय घैंघट,रोनक घैंघट,अमन पारोचा,कमल कंडारा, राणा कंडारा,शांतनु लोट, मुकेश लोट, अर्जुन राडोदिया,अनिल कंडारा, अशोक राडोदिया, सतीश पारोचा,सुनिल घैंघट, सुनिल, कुलदीप, अरुण, अभिषेक, सिकंदर, सुरेश,शनि,अमन,यश, युवराज,पुर्वी एवं कई समाजगण एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही!