नीमच जिले के शहर अध्यक्ष विक्की पिता बाबुलाल पथरोड़ निवासी नीमच को म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ का नीमच शहर अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है, जिसमे जिला अध्यक्ष शिव कुमार पारचे एवं प्रदेध्यक्ष की जटाशंकर कलोशिया एवं सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष की अनुशंसा पर विक्की पिता बाबुलाल पथरोड़ को नीमच नगर निकाय म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ नीमच शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया है, ओर उन्हें आदेशित किया है कि 7 दिवस में अपनी कार्यकारणी का गठन कर जिला प्रदेश को अवगत कराए 7 दिवस में आपकी कार्यकारणी घोषित नहीं कि गई तो आपकी नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी ।
NEWE: पथरोड़ म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ के शहर नीमच अध्यक्ष नियुक्त, जाने क्या है खबर
August 02, 2024
0