जावद माहेश्वरी समाज के संरक्षक कमलेश सारडा की पूज्य माताजी सारडा परिवार की मुखिया श्रीमती कौशल्या बाई सारडा का निधन होने पर आज रविवार को मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर जी गुप्ता निज निवास पहुंचकर शोक संवेदना देकर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर परिवार के कमलेश सारड़ा, पार्थ सारडा, तनय सारडा, रामप्रकाश सारडा, रमेशचंद्र सारडा, कृष्णप्रकाश सारडा, राजेन्द्र सारड़ा, पितेश सारडा पत्रकार, गौरव सारडा, देव सारडा, अजय सारडा सहित परिवारज व हिंदू वादी नेता नारायण सोमानी गौरव अग्रवाल, अदित्य मालू, विनोद पाटीदार,मंडलअध्यक्ष, सचिन गोखरू, अखिलेश पोरवाल, रामसिंह जाट, महेश न्याति , मोटू एरन, इलू ग्वाला सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
साँसद गुप्ता ने सारडा हवेली पर पहुंच कर शोक सवेदना व्यक्त की
December 10, 2023
0