वैष्णव बैरागी समाज व राज्य व केंद्र सरकार के विचार एक ही है, वैष्णव बैरागी समाज भगवान राम व कृष्ण के पुजारी है और सरकार भी भगवान राम के उद्देश्यों पर काम कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार सदैव ही पुजारियो के साथ है। मन्दसौर विधायक सिसोदिया ने कहा समस्त वैष्णव बैरागी समाज का में सेवक हूँ, जब जब भी मेरे सहयोग की आवश्यकता लगे तो निःसंकोच बताये में स्वयं साथ में रहकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाऊंगा। समाज के लिए मुक्ति धाम की जमीन के लिए मांग रखे, इस कार्य मे सहयोग करने को कहा। उक्त बात यशपाल सिसोदिया विधायक मन्दसौर ने वैष्णव बैरागी कोर कमेटी व वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिला मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व वैष्णव बैरागी समाज के पत्रकारो के सम्मान समारोह में कहि। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मन्दसौर में आयोजित आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नीरज वैष्णव शाजापुर (युवा प्रदेश अध्यक्ष सेवा संघ), जानकीदास वैष्णव साँवलिया जी, गोपाल वैष्णव चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष, कथाकार घनश्याम वैष्णव, उधोगपति महेश वैष्णव चित्तौड़गढ़, श्रीमती निर्मला वैष्णव राजगढ़ जिला अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दिप प्रज्वलित कर की गयी। अतिथियों का स्वागत अभिवादन गर्मजोशी के साथ समाजजन द्वारा पुष्पमाला व जोधपुरी पगड़ी पहनाकर किया गया। वैष्णव समाज के रतलाम, मंदसौर, निमच के पांच पत्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिसमे पत्रकार राहुल बैरागी (बछोड़िया), गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द , घनश्याम बैरागी व हरिदास बैरागी का मंच द्वारा सम्मान किया गया । कोर कमिटी के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो का मंच द्वारा सम्मान किया गया वहीँ सभी ने समाजसेवा हेतु शपथ ली। आयोजन में वैष्णव बैरागी समाज के एडव्होकेट अरुण वैष्णव प्रतापगढ़, एडवोकेट ललित वैष्णव प्रतापगढ़, एडवोकेट ओमप्रकाश वैष्णव पानमोड़ी (अध्यक्ष पुजारी महासंघ तहसील प्रतापगढ़), एडवोकेट प्रदीप (पप्पू) वैष्णव छोटी सादड़ी, एडवोकेट पंकज बैरागी नावनखेड़ी मन्दसौर, एडवोकेट दीप्ती बैरागी मन्दसौर सहित गोपाल बैरागी (सरपंच - ग्राम पंचायत बड़ौली (निम्बाहेड़ा), महेश वैष्णव चित्तौड़गढ़ (बिजनेस मैन) की गरिमामयी उपस्थित रही। स्व. अशोक जी बैरागी की स्मृति में पंछियो के सकोरे विनोद मेहता, मदनलाल राठौर, पार्षद विनय दुबेला, सोनगरा जी आदि समरसता टीम के मुख्य आतिथ्य में वितरित किए गए। संगठन की गतिविधियों पर जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव ने प्रकाश डाला, कोर कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी, विनोद बैरागी युवा जिला अध्यक्ष सेवा संघ ने समाज मे ऐसे आयोजन साल में बार बार होते रहे, इसके प्रयास किये जायेंगे, इस पर विचार रखे। उक्त आयोज न में मंच संचालन एडवोकेट तरुण बैरागी प्रतापगढ़ ने किया व आभार युवा अध्यक्ष विनोद बैरागी ने व्यक्त किया। ततपश्चात श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिला मन्दसौर में पधारे सभी समाजजन का स्नेह भोज के बाद कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।
रतलाम जिले के निर्भीक पत्रकार राहुल बैरागी का वैष्णव समाज ने किया सम्मान
April 10, 2023
0